India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में आज के खेल की गारंटी है या नहीं, इसे लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक हलचल मची हुई है। बिहार को लेकर आज क्या फैसला लिया जाएगा इस पर सबकी निगाहें हैं। इस बीच तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है। उनके इस बयान से साफ हो गया है कि वह इतनी जल्दी हथियार नहीं डालने वाले हैं और आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे। वहीं, कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और फिर कल बीजेपी से हाथ मिलाकर दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
लालू-तेजस्वी की सीएम नीतीश को चुनौती
तेजस्वी यादव का कहना है कि राजद इतनी आसानी से तख्तापलट नहीं होने देगी। तेजस्वी ने कल दिन भर अपने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ इस पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि उन्हें इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने दी जाएगी। वहीं, राजद प्रमुख लालू यादव ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ेंगे तो अपने पत्ते खोल देंगे। आज राजद विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद है।
इस बार तख्तापलट करना उतना आसान नही
सियासी घमासान के बीच आज राजद ने अपने विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक बुलाई है। विधायक दल की बैठक में गठबंधन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ये बैठक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होने जा रही है। बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर होगी। सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर राजद बड़ी रणनीति बना रही है। अगर 2017 जैसी स्थिति फिर बनी तो वह डटकर मुकाबला करेगी।
कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को भ्रम की स्थिति खत्म करनी चाहिए और स्पष्टता लानी चाहिए। हमारे लिए नीतीश कुमार अभी भी इंडि गठबंधन का हिस्सा हैं।
उधर जुबानी जंग के बीच जेडीयू नेता की सफाई
उधर जुबानी जंग के बीच जेडीयू नेता नीरज कुमार कहते हैं कि क्या सफाई दी जाए, नीतीश कुमार तो नियुक्त मुख्यमंत्री हैं, जिनके मन में भ्रम है वो समझ लें। तीर हमारे हाथ में है और हम पर निशाना कौन लगाएगा? हम किसी पद की चाहत नहीं रखते। वहीं, सुशील मोदी के बयान को लेकर उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने क्या बयान दिया है।
यह भी पढ़ेंः-
- Delhi AQI: खराब हवा के आगोश में सांस लेने को मजबूर हैं दिल्ली-NCR के लोग, AQI 500 के पार!
- Weather Update: जनवरी में सता रही ठंड, कई राज्यों भीषण शीतलहर का रेड अलर्ट, पढ़ें IMD की ताजा अपडेट