India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Land Survey 2024: जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले को छोड़कर बाकी दूसरे जिलों में सर्वे का काम काफी धीमी स्तर से चल रहा है। वहीं, इस धीमी गति को देखते हुए अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा काफी सख्त निर्देश जारी किया गया हैं।

ये है पूरा मामला-

बीते 20 अगस्त से बिहार के ग्रामीण इलाकों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। तो वहीं, अगर बात करे इसकी तो 10 दिन से भी ज्यादा हो गया है मगर अभी तक अधिकतर जिलों में काफी धीमी स्तर से इसका कार्य चल रहा है। वहीं, इस धीमी गति को देखते हुए अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस सर्वे से जुड़े अधिकारियों को काफी सख्त निर्देश दिए हैं। तो वहीं, रैयतों से भी अपील की गयी है कि जितनी जल्द हो सके स्वघोषणा पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दें या तो विभाग की ओर से जो शिविर लगाए गए हैं वहां जाकर उन्हें दे दें। आपको बता दें, शिविर के अधिकारी द्वारा कागजात को लेकर वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।

43 हजार गांवों में हुई भूमि सर्वे शुरू

तो वहीं, दीपक कुमार ने ये निर्देश सर्वे से जुड़े अधिकारियों के साथ एक बैठक में दी है। इस बैठक में भू अभिलेख, परिमाप निर्देशक जय सिंह और विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी के अलावा भी सभी जिलों के प्रभारी पदाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल थे। वहीं, इस बीच जय सिंह और दीपक कुमार ने सर्वे के कार्य की प्रगति को लेकर भी बात चीत की। बहरहाल आपको बता दें कि, करीब 43 हजार 138 गांवों में अभी भूमि सर्वे का काम शुरू हो गया है। तो वहीं, 2 हजार 611 ऐसे मौजा हैं जहां सर्वे का काम अभी शामिल नहीं हुआ है। जिनमे शहरी इलाके भी है और कुछ तो विवादित मौजा है।