बिहार

महागठबंधन को 2024 के चुनाव में कम से कम 300 सीटें…प्रधानमंत्री भ्रष्ट लोगों के संचालक: Lalu Yadav

India News (इंडिया न्यूज़), Lalu Yadav: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। ऐसे में मीडिया से बात करते हुए बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कई बड़े बयान दिए। विपक्षी एकता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 17 दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं। बीजेपी  को जो कहना है कहने दो। उनका सफाया हो जाएगा। शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, लेकिन यह सब उनके भतीजे अजित की करतूत है।

राजनीति में नहीं होता कोई रिटायरमेंट

महागठबंधन को 2024 के चुनाव में कम से कम 300 सीटें आएंगी…प्रधानमंत्री भ्रष्ट लोगों के संचालक हैं। अभी सभी ने देखा कि वो जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को महाराष्ट्र में मंत्री बनाया। शरद पवार के लिए अजित पवार की “रिटायरमेंट” वाली टिप्पणी पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि क्या वह सिर्फ कहने से रिटायर हो जाएंगे? क्या कोई बूढ़ा आदमी कभी रिटायर होता है? राजनीति में? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता।

राहुल गांधी को शादी करने की सलाह

जब विपक्ष की ओर से पीएम के चेहरे और राहुल गांधी को शादी करने की सलाह के बारे में पूछा गया, तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। ऐसा होना चाहिए।” ख़त्म किया जाए…”

ये भी पढ़ें – Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद पीड़ित दशमत रावत का बयान, कहा- मैं मंत्री जी से मिला और..  

Priyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

41 minutes ago