India News (इंडिया न्यूज),IOCL pipeline leaked : बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के समीप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी की पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण आसपास के ग्रामीणों ने डीजल की लूट कर ली। हजारों की संख्या में आसपास के गांवों के लोग प्लास्टिक की बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाते देखे गए। सोमवार की रात डीजल चोरों ने पाइपलाइन में सॉकेट लगाकर डीजल की चोरी की थी, जिसकी पुष्टि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने की। मामले की जानकारी मंगलवार को बाढ़ थानाध्यक्ष से लेने की कोशिश की गई, लेकिन सरकारी नंबर बंद था।

पाइप लाइन में लीकेज के कारण 200 मीटर लंबी नहर में डीजल भर गया जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी के अधिकारियों से की। जिसके बाद अधिकारियों ने मंगलवार को पाइप लाइन का निरीक्षण किया और सॉकेट हटाकर पाइप लाइन की मरम्मत की। नहर में भरे डीजल को टैंकर के जरिए निकाल लिया गया। लेकिन बुधवार की रात फिर से पाइप लाइन में लीकेज के कारण पूरी नहर डीजल से भर गई। इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई और लोग प्लास्टिक की बोतल और गैलन में भरकर डीजल ले जाने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 और बाढ़ थाने को इसकी सूचना दी।

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की हो गई शादी,नागार्जुन ने शेयर की तस्वीरें

स्थानीय लोगों ने कही ये बात

स्थानीय लोगों ने बताया कि लीकेज के कारण 200 मीटर लंबी नहर डीजल से भर गई। देखते ही देखते आस-पास के गांवों के लोग इकट्ठा हो गए और सभी ने बोतलों और गैलनों में डीजल भरकर ले जाना शुरू कर दिया। दो दिनों तक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी के अधिकारियों ने लीकेज की मरम्मत की।

डायल 112 के पीटीसी प्रिंस कुमार ने मामले में कहा?

मौके पर पहुंचे डायल 112 के पीटीसी प्रिंस कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना दी गई थी। जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो लोग डीजल लेकर जाते दिखे। इसकी सूचना इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बरौनी को दे दी गई है तथा पाइपलाइन से डीजल की सप्लाई बंद करा दी गई है, आग से बचाव के लिए यहां पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है!

सांसद पप्पू यादव को धमकी मामले में बड़ा खुलासा! राजेश यादव आए घेरे में