इंडिया न्यूज,पटना:
Liquor Ban will be Implemented in Bihar: बिहार में चर्चा जोरो पर थी कि शराब बंदी कानून पर सीएम नितिश कुमार का रवैया उदारवादी हो सकता है, पर उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लगा दिया है। सीएम ने साफ कर दिया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगा।
साथ ही इसे और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जागरूकता अभियान फिर से चलाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को वे समीक्षात्मक बैठक करने वाले हैं। इसमें एक-एक बिंदु की समीक्षा की जाएगी। सीएम ने सोमवार जनता दरबार के बाद यह बात कही। उनका कहना था कि शराब बंदी से अपराध में कमी आई। इस साथ ही हादसे भी कम हुए हैं।
अधिकारियों से एक-एक पहलू की लेंगे जानकारी Liquor Ban will be Implemented in Bihar
सीएम ने कहा कि 16 नवंबर को शराबबंदी कानून से जुड़े हर पहलू की समीक्षा की जाएगी। एक-एक बिंदु की जानकारी ली जाएगी। मीटिंग में सभी जिलों के डीएम-एसपी समेत वरीय स्तर के अधिकारी, मंत्री मौजूद रहेंगे। चाहे जितना समय लगे, हर एक बात की समीक्षा करेंगे। कोई प्रश्न होगा तो रखेंगे। आज तक कई बार बैठक हुई, उसमें क्या बातें हुईं, सभी की समीक्षा की जाएगी।
शराब बुरी चीज है, पीएंगे तो मरेंगे ही Liquor Ban will be Implemented in Bihar
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बुरी चीज है, पीएंगे तो मरेंगे ही। यह बात लोगों को बताना चाहिए। सीएम ने कहा कि, इसे और प्रभावी तरीके से लागू कराया जाएगा। शराबबंदी कानून के पक्ष में बोलते हुए उन्?होंने कहा कि 2016 में इसे लागू किया तब से अपराध एवं हादसे में कमी आई। कुछ लोग हमारे विरोध में हो गए हैं। उन्हें बुरा लगता है लेकिन यह गलत बात है। सर्वसम्मति से कानून को लागू किया गया था।
Rani Kamlapati Railway Station प्रधानमंत्री ने किया वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उ
Connect With Us : Twitter Facebook