India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: रोहतास जिले में अवैध लॉटरी को लेकर रोहतास पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में 45 करोड़ की अवैध लॉटरी के साथ प्रिंटिंग प्रेस सहित कई उपकरण बरामद किए गए हैं। बता दे कि रोहतास जिले में पिछले कई वर्षों से अवैध लॉटरी का कारोबार जारी था। वही समय समय पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही थी परंतु पिछले दो तीन वर्षों से जिले में अवैध लॉटरी बिक्री चरम सीमा पर थी।
उसी को लेकर 14 जनवरी को रोहतास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के डेहरी सहित कई प्रखंड में छापेमारी करके अवैध लॉटरी कारोबार से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर चेनारी थाना अंतर्गत खुरमाबाद में गजानंद सिद्धिविनायक फूड प्राइवेट लिमिटेड परिसर में अवैध लॉटरी छपाई को लेकर छापेमारी किया। जहां अवैध लॉटरी की छपाई देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए।
छापेमारी को लेकर पुलिस उपनिदेशक शाहाबाद, सत्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दिया कि चेनारी थाना अध्यक्ष को थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित गजानन सिध्दी विनायक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में अवैध रूप से लॉटरी टिकट कूपन छापने, रखना, वितरित एवं विक्रय करने की जानकारी मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सासाराम 1 के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर चेनारी थाना क्षेत्र के कई ठिकानों पर छापामारी किया गया।
छापेमारी के क्रम में गजानन सिद्धि विनायक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में संचालित अवैध लॉटरी कारखाने का भंडाफोड़ हुआ जहां से 103 मजदूर लॉटरी छपाई का कार्य करते हुए पकड़े गए। डीआईजी ने बताया कि अवैध लॉटरी छपाई में गिरफ्तार मैनेजर मनीष कुमार द्वारा अवैध लॉटरी छपाई के मुख्य सरगना डेहरी निवासी पवन झुनझुनवाला के नाम का खुलासा किया गए। उन्होंने बताया कि पवन झुनझुनवाला पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
लॉटरी टिकट (सील पैक 420 कार्टन, लॉटरी टिकट (खुला पैक) 722 कार्टन, सादा कागज ए 3 साइज 830 कार्टन, एक तरफ प्रिंट हुआ कागज 419 कार्टन, मोबाइल 22 पिस, 6 कलर ऑफसेट मशीन, कलर प्रिंटर मशीन, कंप्यूटर मॉनिटर 20, यूपीएस 20, सीपीयू 18, फोटो कॉपियर 1, लैपटॉप 3, बिल प्रिंटर 2, डीवीआर 1 सहित कई अन्य मशीन जप्त किए गए है जिसका अनुमित लगत 4 करोड़ है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक के…
Viral News: एक ब्रिटिश स्टेज एक्टर ने कुछ बेहद चौंकाने वाले दावे किए हैं। दरअसल,…
India News (इंडिया न्यूज़),Indore: MP के इंदौर के राऊ सर्कल पर बने ब्रिज की दूसरी…
किसी विदेशी नेता को भारत का मुख्य अतिथि बनाया जाना सर्वोच्च सम्मान है। वह गणतंत्र…
Facts About Human Body: आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की…
Saif Ali Khan Attacked: हमले में सैफ अली खान की बाईं कलाई, सीने और पीठ…