इंडिया न्यूज़ (बेगूसराय, Lover who come to meet girl thrashed by his relatives in begusarai): बेगूसराय में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने बंधक बनाकर पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रेमी के परिजनों के द्वारा प्रेमिका को हाथ पैर बांधकर पीटते हुए देखा जा सकता है। मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सक रविवार की देर रात अपने प्रेमिका से मिलने प्रेमी के घर पहुंचे थे। उसी दौरान प्रेमिका को प्रेमी के परिजनों के द्वारा पकड़ लिया और उसे पहले पर हाथ बांधकर जमकर पिटाई कर दिया।
डॉक्टर की पिटाई करते परिजन.
फिर बाद में प्रेमी को छुड़ाने कुछ दोस्त पहुंचे। प्रेमी को छुड़ाने के दौरान स्विफ्ट कार सहित दो युवक और को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही साथ घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया।
हिरासत में लिया गया प्रेमी खोदावंदपुर निवासी राम आशीष दास का पुत्र व ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार उसका भाई प्रमोद कुमार और उसके संबंधित समस्तीपुर जिला अंतर्गत बिभूतिपुर थाना क्षेत्र के सांखमोहन बदिया निवासी रामप्रवेश दास का पुत्र अमर कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक सुशील कुमार का प्रेम प्रसंग एक युवती के साथ चल रहा था।