संबंधित खबरें
'अब कुछ नहीं हो सकता, सब पहले…', जीतन मांझी के 20 सीट की डिमांड पर बोले दिलीप जायसवाल
70वीं बीपीएससी मामला, जानें हाईकोर्ट में क्या हुआ ?
डिलीवरी के लिए भर्ती महिला की मौत, घर वालो ने किया जमकर हंगामा
गंगा में डुबकी लगाकर प्रशांत किशोर ने तोड़ा 14 दिन का आमरण अनशन, अब सत्याग्रह का ऐलान
Bihar Murder: पहले पीटा, दबाया गला… प्राइवेट पार्ट काटकर सारी हदें की पार! बिहार में बुजुर्ग की बेदर्दी से की हत्या, परिजनों का हुआ बुरा हाल
Bihar Crime: "10 लाख रुपये दो वरना…", बिहार में महिला मुखिया से रंगदारी की मांग, फोन पर मिली धमकियां और गाली-गलौज
India News(इंडिया न्यूज)Pappu yadav : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा विवाद और पटना में सिविल सेवा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अब नीतीश राज नहीं बल्कि अफसरों का राज है। माफिया पीछे से सरकार चला रहे हैं। पप्पू यादव ने बीपीएससी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और फॉर्म भरने से वंचित छात्रों को दूसरा मौका देने की मांग की।
बीपीएससी नॉर्मालाइजेशन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर राजनीति तेज होती जा रही है. खासकर शुक्रवार को पटना में आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की आग ठंडी नहीं पड़ रही है। विपक्ष लगातार नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेर रहा है। पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की डबल इंजन सरकार की आलोचना की और अब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मोर्चा खोल दिया है। छात्रों पर लाठीचार्ज के सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश राज खत्म हो गया है और बिहार में अफसरों का राज चल रहा है। अफसरों ने कमान संभाल ली है और माफियाओं, गुंडों और अफसरों की मिलीभगत से बिहार चल रहा है।
बिहार में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों का हंगामा शिक्षा माफियाओं की देन है। माफियाओं और BPSC के बीच सांठगांठ है। पैसे कमाने के लिए अभ्यर्थियों के करियर से खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन अभी सबसे जरूरी बात यह है कि सर्वर डाउन होने के कारण जिन छात्रों को फॉर्म भरने का मौका नहीं मिला, उन्हें फिर से मौका दिया जाए। लेकिन BPSC अपनी जिद पर अड़ा हुआ है।
बिहार की डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है। मंदिर है, भगवान है, हिंदू-मुस्लिम है, जातिवाद है, उन्हें क्या मतलब है कि देश की जनता जिए या मरे। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। चुनाव आने पर उन्होंने समझौता कर लिया और बाद में सब कुछ भूल गए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के किसान जागरूक नहीं हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.