India News (इंडिया न्यूज), Pappu yadav Advisor Died: बिहार के बक्सर में बुधवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के निजी सहायक आर्यन शर्मा के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में उनके माता-पिता और अन्य लोग शामिल हैं।

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्यन शर्मा अपने परिवार के साथ पूर्णिया से क्रेटा कार में सवार होकर कुंभ स्नान करने जा रहे थे, तभी अचानक आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से कार चला रहे आर्यन की मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक चालक की लापरवाही के कारण इतना भीषण हादसा हुआ है, क्योंकि टक्कर के बाद ट्रक चालक कार को करीब छह किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि अगर ट्रक चालक टक्कर के तुरंत बाद गाड़ी रोक देता तो शायद यह हादसा इतना भीषण रूप नहीं लेता।

Rajasthan Budget: इस बार बजट में महिलाओं को मिलेंगी ये खास सुविधा, जानें भजनलाल सरकार का नया मेगा प्लान

कोहरे के कारण कार और ट्रक में टक्कर

इस दुखद घटना पर बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि कोहरे के कारण कार और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जांच चल रही है। घटना में जो भी पाया जाएगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Balodabazar Gas Leak: सीमेंट प्लांट से लीक हुई जहरीली गैस, 18 छात्रा बेहोश; मचा हड़कंप