India News Bihar(इंडिया न्यूज),Mahi Manisha Program: बिहार के मधुबनी जिले के खसौली में डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। भीड़ ने माही-मनीषा पर पानी की बोतलें फेंकी और मंच पर तोड़फोड़ की। किसी तरह माही-मनीषा को भीड़ से बचाया गया और वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़, गोलीबारी में एक नक्सली ढेर

कार्यक्रम में उमड़ी लाखों की भीड़

जानकारी के अनुसार गुरुवार को खजौली में गणेश पूजा के अवसर पर माही मनीषा का कार्यक्रम होना था। इलाके की समिति ने बताया था कि कार्यक्रम रात करीब 11 बजे शुरू होगा। माही मनीषा का नृत्य देखने के लिए मधुबनी जिले ही नहीं दरभंगा से भी लोग ट्रेनों में सवार होकर दिन में ही खजौली पहुंचने लगे। रात 11 बजे तक लाखों की भीड़ हो गई, लेकिन माही मनीषा समय पर नहीं पहुंच सकी। लोग करीब एक बजे तक मैदान में डटे रहे। लोग शोर मचाते रहे। समिति के सदस्य भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए। इसलिए जिम्मेदार लोग मौके से गायब हो गए।

माही मनीषा पर फेंकी पानी की बोतलें

इस बीच, दोपहर करीब डेढ़ बजे माही मनीषा कार्यक्रम में पहुंचीं। जब संगीतकार वाद्य यंत्रों के साथ मंच पर पहुंचे तो भीड़ ने मंच पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। भीड़ ने मांग की कि डांसर माही मनीषा को बिना किसी देरी के मंच पर बुलाया जाए। माही मनीषा के मंच पर पहुंचते ही डांस शुरू हो गया लेकिन कुछ ही देर में वहां अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने माही मनीषा पर पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया।

गुस्साई भीड़ ने लगाई आग

लाखों की भीड़ के सामने पुलिस की सिर्फ एक गाड़ी थी। इस अफरातफरी के बीच कार्यक्रम रोक दिया गया। इससे गुस्साई भीड़ ने हंगामा मचाया और मंच को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब 30 लाख का मंच और साउंड सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया है। माही और मनीषा को किसी तरह भीड़ से बचाते हुए बीच से निकाला गया।

‘नफरत की दुकान’…Rahul Gandhi के हमले पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी, कश्मीर जाकर कही ऐसी बात सोच में पड़ जाएगी कांग्रेस