Bihar: बिहाऱ में एक ऑटोरिक्शा के दूसरे वाहन से टकराने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बिहार के लखीसराय जिले में जब ऑटोरिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी तो उसमें लगभग 14 लोग सवार थे। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखीसराय पुलिस ने बताया – बीती रात करीब डेढ़ बजे बिहारौरा, रामगढ़ चौक के पास मुख्य सड़क पर ऑटो और ट्रक की टक्कर में नौ की मौत हो गयी. घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।