India News (इंडिया न्यूज़),Mamata Banerjee Bihar Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष की एकता बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गई है। ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बिहार में आकर बहुत अच्छा लगता है, हम लालू जी की बहुत इज्जत करते हैं उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्हें देखकर और बातकर के लगा कि आज भी वो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं।
23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक की मेज़बानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। तमाम विपक्षी दलों के नेता बैठक में शामिल होने के लिए 22 जून कि शाम से लेकर 23 जून की सुबह पटना पहुंच रहे हैं। विपक्षी एकजुटता बैठक में शामिल होने के लिए सबसे पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में ममता बनर्जी शामिल होंगी।
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती समेत लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी और डी राजा भी इस बैठक में शामिल होंगे।
इस बड़ी बैठक के लिए पटना में बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। 23 जून की सुबह 11:30 बजे से मुख्यमंत्री आवास में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक शुरू होगी। विपक्षी एकजुटता बैठक को लेकर पटना में हर जगह हर तैयारी देखने को मिल रही है। पटना में गैर बीजेपी 17 राजनीतिक दलों का महाजुटान होने वाला है जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर साझा विपक्षी रणनीति बनाने पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें – Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर होने वाली बैठक पर ममता बनर्जी का बयान, कहा – बहुत देर हो चुकी है.. मणिपुर जल रहा है
Viral Video: बोरवेल से निकला ऐसा पानी की समा गया पूरा का पूरा ट्रक देखें…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क…
India News(इंडिया न्यूज़),Hamirpur accident: हमीरपुर के सुमेरपुर में नेशनल हाईवे-34 पर हुए भीषण हादसे ने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Railway Station: बिहार के दानापुर रेल मंडल में पिछले एक…
जब रोहित ने मैदान पर खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया, तो एक कमेंटेटर ने कप्तान…
New Year 2025: 2025 की शुरुआत में उत्पादों और सेवाओं की कीमतों में बदलाव उपभोक्ताओं…