India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Crime: बिहार के लखीसराय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। लखीसराय में इन दिनों टोंटी चोर गैंग एक्टिव हो गया है। चोरों ने गली मोहल्लों में अब टोंटी की चोरी करनी शुरू कर दी है। इसका वीडियो भी सामने आया है। लगातार हो रही टोंटी चोरी से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। यही नहीं, चोर टोंटी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले जाते हैं।

घटना बड़हिया के वार्ड नंबर 12 की बताई जा रही

यह मामला लखीसराय के बड़हिया के वार्ड नंबर 12 की बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। बताया गया कि चोरों ने वार्ड के अलग-अलग घरों से कभी नल की टोंटी, कभी घर में लगे कैमरे, कभी घर में रखे सामान चोरी हो रही है।

घटना से परेशान होकर परिजन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “असमाजिक तत्वों द्वारा मेरे घर बड़हिया वार्ड नं 12 जिला लखीसराय बिहार में , कभी नल की चोरी तो कभी कैमरा की चोरी की जा रही है, इससे मेरे परिवार के लोग बहुत परेशान है, इसकी शिकायत भी किया गया है। आगे क्या चीज की चोरी होती है?”

Punjab: पंजाब की संगरूर जेल में खूनी खेल, 2 कैदियों की मौत