India News (इंडिया न्यूज)Manish Kashyap: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल में किया।
पीरबहोर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि PMCH परिसर में मारपीट की घटना हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यूट्यूबर और डॉक्टरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसने कुछ ही देर में हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप की बुरी तरह पिटाई की गई। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद की जड़ क्या थी। दरअसल यूट्यूबर मनीष कश्यप और डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई है। पटना के टाउन एएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई है. अभी तक किसी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारपीट के दौरान पीएमसीएच परिसर में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने कहा कि यूट्यूबर शायद परिसर में वीडियो शूट कर रहा था, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और मामला बिगड़ गया।