India News (इंडिया न्यूज), Manish Kashyap: आज के दौर में फेक न्यूज़ का फैलना सच में एक चिंता में डालने वाला सवाल। ऐसे में अब बिहार में फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर प्रशासन का डंडा चला है। दरअसल,सारण पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए फेक न्यूज और भ्रामक खबरें प्रसारित करने वाले 11 सोशल मीडिया चैनलों पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमे एक चैनल बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप का भी है। मनीष कश्यप का चैनल सच टॉक और 11 सोशल मीडिया के अन्य चैनल, के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मनीष कश्यप ने चैनल पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नाराजगी जताई और बीजेपी से इस्तीफा देने की बात कह दी है। आइए जान लेते हैं कि मनीष कश्यप ने क्या कहा?
- कह डाली इस्तीफे की बात
- इन चैनलों पर हुआ मामला दर्ज
मात्र 7 दिन में हड्डियों को बना देगी फौलाद, ये ‘जादुई चीज’ बढ़ती उम्र में भी भरेगी जवानी जैसी ताकत!
कह डाली इस्तीफे की बात
बिहार का मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने लाइव आकर कहा है कि, खबर चलाने के मामले मे उनके चैनल के ऊपर एफआईआर हुआ है। ऐसे में आज वो बीजेपी से इस्तीफा देंगे। इस बात का ऐलान खुद मनीष कश्यप ने किया है। इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि मैं लगातार सच दिखाने की कोशिश करता था। लेकिन मुझे निशाना बनाया जा रहा है। इसके अलाव उन्होंने ये भी कहा कि वो अब किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ना चाहते और बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला कर चुके हैं। इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि राजनीति में आकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। वो जनता के मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन राजनीति में आने के बाद उन पर जुल्म किया गया और दबाव भी बनाया गया। इसके साथ हीउन्होंने कहा कि, अब मैं सिर्फ अपनी पत्रकारिता करूंगा और जनता के मुद्दे उठाऊंगा।
इन चैनलों पर हुआ मामला दर्ज
मनीष कश्यप के चैनल समेत देशवा न्यूज बिहार झारखंड, कन्हैया भेलारी, सूचना केंद्र, एमजी बिहार न्यूज, काँव-काँव न्यूज, अपना सिटी न्यूज़, आपका साथी, अनूप राठौर, श्रवण कुमार सहित 11 चैनलों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। आपको बता दें मामले के जोर पकड़ते ही मनीष कश्यप भड़क गए है और बीजेपी से इस्तीफा देते हुए छपरा में जाकर आत्मसमर्पण की घोषणा कर डाली। वहीँ सारण पुलिस ने 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल, फेसबुक पेज और कुछ अज्ञात चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी फैसला लिया गया ।