India News (इंडिया न्यूज), Patna Crime News: राजधानी पटना में अवैध गेसिंग और जुए के अड्डों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर स्थित टेंपो स्टैंड पर चल रहे अवैध गेसिंग अड्डे पर विशेष पुलिस टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें गेसिंग का सरगना भी शामिल है। मौके से 42,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, रसीदें और एक बाइक बरामद की गई।
भगदड़ के बीच छापामारी
पटना एसएसपी अवकाश कुमार को लगातार इस अड्डे की शिकायत मिल रही थी। उन्होंने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। छापेमारी के दौरान वहां एक दीवार पर बोर्ड लगा मिला, जिस पर गेसिंग से जुड़े नंबर लिखे थे। सैकड़ों की संख्या में वहां मौजूद लोग पुलिस को देख भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने मौके से कई आरोपियों को धर दबोचा।
गणतंत्र दिवस परेड में किस थीम पर होगी यूपी की झांकी? सामने आया बड़ा अपडेट
पुलिसकर्मी की भूमिका पर सवाल
इस कार्रवाई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह अड्डा कोतवाली थाना के एएसआई अरविंद कुमार निराला के संरक्षण में चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, निराला हर महीने अड्डे से 25,000 रुपये वसूलते थे। अड्डे के एक संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह पहली बार नहीं है जब निराला पर ऐसे आरोप लगे हों। इससे पहले भी उन्होंने एक युवक को छोड़ने के एवज में 50,000 रुपये की मांग की थी।
पटना में गेसिंग अड्डों का जाल
जुए और गेसिंग के अवैध अड्डे पटना के कई इलाकों में सक्रिय हैं इनमें दीघा, कंकड़बाग, पत्रकार नगर, कदमकुआं और राजीव नगर प्रमुख हैं। एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर थानेदार कार्रवाई करने में असफल रहते हैं, तो उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा।