India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक किशोर के अपहरण का मामला सामने आया है। यह घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र के चकवा पंचायत अंतर्गत सतपुरवा गांव की है। जहां बदमाशों ने एक किशोर को उसके पिता के सामने ही अगवा कर लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस घटना को लेकर युवक के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार सतपुरवा वार्ड नंबर 1 निवासी मो. अनवारुल हक उर्फ अंसारुल हक ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि बीती रात करीब 1:45 बजे कुछ लोगों ने उन्हें चाचा कहकर घर के दरवाजे से बाहर बुलाया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि सामने पांच-छह लोग खड़े थे। बदमाशों में से कुछ ने उनके बेटे मो. जैद को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
Delhi: महिला ने कूरियर बॉय बनकर पड़ोस के घर में की चोरी, जानें पूरा मामला-Indianews
जमीन विवाद को लेकर की गोलीबारी
प्राथमिकी के अनुसार, बदमाशों ने मो. अनवारुल हक के पुत्र मो. जैद (15) को घर से खींचकर बाहर निकाला और फायरिंग करते हुए रिंग बांध की ओर भाग निकले। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के अख्तर मियां, असलम मियां और अनवर मियां से जमीन विवाद चल रहा है। इसको लेकर मैंने ग्राम कचहरी और अंचल कार्यालय में आवेदन दिया है। इसके बावजूद इन लोगों ने मेरी जमीन पर घर बना लिया। जब मैंने पूछा तो इन लोगों ने मुझे और मेरे बेटे को गाली-गलौज और मारपीट की।
मो. अनवारुल ने दावा किया कि इन लोगों ने मेरे बेटे का अपहरण कर लिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आधा दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने भी कहा है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सदर एसडीपीओ जांच कर रहे हैं। इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
उत्पाद शुल्क नीति मामला, नियमित जमानत के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली कोर्ट का रुख-Indianews