India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे को लेकर तीखा हमला बोला है। तिवारी का कहना है कि चुनावी साल के चलते अब पीएम मोदी को बिहार की याद आ रही है, लेकिन वे केवल जुमलेबाजी करने आएंगे, राज्य को कुछ नहीं देंगे। तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री अब छठी मैया और लिट्टी चोखा पर भाषण देंगे, लेकिन बिहार को उनका कोई ठोस योगदान नहीं मिलेगा।”

Bihar Board Exam 2025: छात्रों के लिए परीक्षा से पहले आए जरूरी दिशा- निर्देश, जान लें कब से शुरू हो रही बिहार बोर्ड की परीक्षा

पीएम मोदी पर मृत्युंजय तिवारी ने लगाया आरोप

मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने बिहार के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है और उनकी सरकार ने बिहार को जो वादे किए थे, वे सब जुमले साबित हुए हैं। तिवारी ने उदाहरण देते हुए कहा कि पीएम मोदी पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने में असफल रहे और बिहार को विशेष पैकेज देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “अगर मोदी बिहार से सच्चा प्रेम करते हैं, तो राज्य को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं देते?”

तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य बिहार में सिर्फ चुनावी प्रचार करने आ रहे हैं, जबकि बिहार की जनता को उनकी बातों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा, “इस बार मोदी को खाली हाथ लौटना पड़ेगा क्योंकि बिहार की जनता को धोखा दिया गया है।”

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बोले मृत्युंजय तिवारी

इसके साथ ही, तिवारी ने दिल्ली में वक्फ संशोधन विधेयक पर हुई जेपीसी की बैठक में विपक्ष के बोलने का अधिकार न दिए जाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है और जब विपक्ष अपनी बात नहीं रख सकता, तो ऐसी बैठक का कोई मतलब नहीं।

Sanjay Yadav: ‘अगर इनकी हैसियत है…’, संजय यादव ने कर्पूरी ठाकुर के विचारों पर बीजेपी और नीतीश कुमार को घेरा