India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Monkey Pox: बिहार के गया एयरपोर्ट पर मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। तेजी से फैल रही इस बीमारी के कारण लोग डरे हुए हैं और स्वास्थ्य विभाग ने कई निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार, मध्य-पश्चिम अफ्रीका से यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अब भारत में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में केरल से एक मंकीपॉक्स का मामला रिपोर्ट किया गया है, जिससे देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Read More: Bihar Politics: तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज, बोले ‘दो बार तरस खाकर…’

यात्रियों की होगी जांच

जानकारी के अनुसार गया एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था की गई है, जहां पिछले 21 दिनों में विदेश यात्रा से लौटने वाले सभी यात्रियों की बारीकी से जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों की टीम मौजूद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं और विशेष रूप से बच्चों पर ध्यान देने का आग्रह किया है। इसके अलावा, मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी की है और लोगों से सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

इन देशों में संक्रमण गहरा

गौरतलब है कि मंकीपॉक्स संक्रमण का आतंक मध्य और दक्षिण अफ्रीका के कई देशों जैसे कांगो, नाइजीरिया, लाइबेरिया, केन्या, और कैमरून में फैल चुका है। भारत भी इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि यह घातक बीमारी देश में ना फैले और संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।

Read More: Ranveer Singh ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की प्राइवेट शादी करने को लेकर उड़ाया मज़ाक, कह दी ऐसी बात