India News Bihar(इंडिया न्यूज),Monkey Pox: गया जिले में मंकीपॉक्स के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। गया एयरपोर्ट पर यात्रियों की मंकीपॉक्स की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। इस टीम में एक डॉक्टर, एक पैरामेडिकल स्टाफ और एक नर्स शामिल हैं। मंकीपॉक्स के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष रूप से तैनात की गई है।
दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है। इसके मद्देनजर गया एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की आवश्यक जांच की जाएगी। मंकीपॉक्स को लेकर सिविल सर्जन ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक को आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने को कहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. कुणाल ने कहा कि गया एयरपोर्ट पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की पिछले 21 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री का ब्योरा लिया जाए।
ट्रैवल हिस्ट्री में यह देखना होगा कि यात्री ने मंकीपॉक्स के स्थानिक क्षेत्र की यात्रा की है या नहीं। साथ ही यात्री का ट्रैवल सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरा जाएगा। अगर कोई संदिग्ध मामला मिलता है तो उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन में रखा जाएगा।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, मंकीपॉक्स के लक्षण त्वचा पर चकत्ते, बुखार और लिम्फ नोड्स में सूजन तथा सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या थकान, गले में खराश और खांसी हैं। यह एक स्व-उपचार रोग है। यानी इसके लक्षण अपने आप ठीक हो जाते हैं। संक्रमण से बचने के लिए चकत्ते या अल्सर को एंटीसेप्टिक घोल से साफ करना चाहिए। रोगी को अस्पताल के आइसोलेशन रूम या घर के हवादार कमरे में रखना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…