India News (इंडिया न्यूज),Crime News: भागलपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक मां और उसकी बेटी का एक ही व्यक्ति से चक्कर चल रहा था। वहीँ एक महीने पहले ही महिला और उसके प्रेमी को पति ने गलत अवस्था में देख लिया। जिसके बाद पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। वहीँ फिर शुक्रवार की रात परिवार के सभी लोगों के सोने के बाद तीनों ने मिलकर घर में ही धारदार हथियार से उसका गला गला रेत दिया। वहीँ मौके पर ही पीड़ित ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान शव को आंगन में भी दफना दिया है।
- शव को लगाया ठिकाने
- इलाके वालों ने किए कई खुलासे
दिल्ली में सफर करनेवालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जगह-जगह मिलेगी अब ऐसी सुविधा, खबर जानकर झूम उठेंगे आप
शव को लगाया ठिकाने
इस दौरान उन्होंने शव को दफनाकर उस जगह को ईंट रखकर ढक दिया। बताया जा रहा है कि यह वारदात भागलपुर जिले के सन्हौला थाना के बड़ी रमासी गांव की बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद सोमवार को बड़ा बेटा घर आया जिसके चलते दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ। वहीँ इस दौरान पुलिस ने मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों के प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इलाके वालों ने किए कई खुलासे
इस दौरान इलाके वालों ने बताया कि कैलू दास अपनी पत्नी सरिता देवी, बेटी जूली र छोटा बेटा देवनंदन के साथ छोटा सा होटल और किराने की दुकान चलाता था। उन्होंने ये भी बताया कि कैलू का सबसे बड़ा बेटा दयानंद बांका जिले के रजौन में रहकर खलासी का काम करता है। वहीँ फिर उन्होंने जानकारी दी कि, होटल चलाने के दौरान सरिता देवी और बेटी जूली से कई लोगों का मिलना-जुलना था। इसी दौरान पलवा गांव का युवक दिनेश यादव होटल और उसके घर पर आने-जाने लगा। जिसके बाद ये सारा बवाल हुआ है।
सालों से डकार को समझ रही थी मामूली परेशानी, डॉक्टर ने बताया सच तो उड़ गए होश, निकला जानलेवा कैंसर!