India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Motihari News: बिहार के मोतिहारी जिले के ममरखां गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पहले पत्नी ने जहर खाया, फिर अपनी दो मासूम बेटियों को भी जहर दे दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई, जबकि पति मौके से फरार हो गया है।
Read More: MP Rain Alert: ग्वालियर-डबरा में फिर भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 525 लोगों को बचाया गया
जानें पूरा मामला
घटना मलाही थाना क्षेत्र की है, जहां 35 वर्षीय सुभावती देवी ने अपनी बेटियों, 5 साल की परी और 3 साल की उजाला, को जहर देकर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों द्वारा तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पति-पत्नी के बीच किस बात पर विवाद हुआ, इसका स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है।
पति मौके से है फरार
पुलिस आरोपी पति भोला राम की तलाश में जुटी हुई है, जो घटना के बाद से लापता है। ऐसे में, इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है, जिससे इस मामले के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, लेकिन इस बार की घटना ने सबको चौंका दिया है।