India News (इंडिया न्यूज),Bihar Crime: गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में 1 महिला अपनी ही सगी नाबालिक बेटी से जबरन देह व्यापार करा रही थी। यह मामला तब सामने निकलकर आया, जब नाबालिग किशोरी ने वकील के माध्यम से न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने इस दौरान चौंकाने वाले कई खुलासे किए।
शिकायत दर्ज कराई
आपको बता दें कि पीड़ित नाबालिग ने शनिवार को कहा कि उसके पिता की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी। उसके बाद उसको सगी मां खुद जबरन देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगी। इसका विरोध और मना करने पर घर में बांधकर पिटाई करती थी। कई बार नशे की सुई और दवा देती थी। इससे परेशान होकर वह किसी तरह भागकर गांव की ही 1 महिला के पास जा पहुंची। जहां पूरे घटना चक्र को बताया। उसके बाद नाबालिग को लेकर उस महिला ने बुनियादगंज थाना में शिकायती आवेदन दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख वह गया कोर्ट गई। जहां से शिकायत दर्ज कराई है।
जबरन देह व्यापार का कार्य करवाती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीड़िता ने शिकायत पत्र में बताया कि उसने अपनी मां और गांव के ही 3 व्यक्तियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। वह 8वीं कक्षा की छात्रा है। उसकी मां स्कूल की पढ़ाई बंद करवाकर जबरन देह व्यापार का कार्य करवाती है।