India News Bihar इंडिया न्यूज़), Motihari News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सोमवार को पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के शिवपुरी कुंडल गांव में नदी में नहाने गए दर्जन भर बच्चों में से दो की डूबकर मौत हो गई। यह घटना गर्मी के कारण हुई जब सभी बच्चे एक साथ नदी किनारे नहाने पहुंचे थे।
Read More: CM Nitish Kumar: CM की सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें, जानें DM का एक्शन
जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चों की पहचान 17 वर्षीय इरफान हुसैन और 14 वर्षीय मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है। हादसे के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया और गांव में मातम का माहौल है। बच्चों के डूबने की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अन्य बच्चों ने जब देखा कि उनके साथी पानी में डूब रहे हैं, तो उन्होंने शोर मचाकर गांववालों को बुलाया। बताया गया है कि, काफी कोशिशों के बाद जब बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दी गई, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा बता दें कि गर्मी के इस मौसम में नदी में नहाने का प्रयास इन बच्चों के लिए जानलेवा साबित हुआ, और यह हादसा गांव में कभी न भुलाया जाने वाला घाव छोड़ गया है।
Rahu Gochar 2024: हर गोचर और ग्रह की स्थिति के साथ संयमित और सकारात्मक दृष्टिकोण…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather: यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। नवंबर के…
कांग्रेस के राजीव शुक्ला, डीएमके के तिरुचि शिवा और बीजेडी के सस्मित पात्रा जैसे नेता…
India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। रात…
India News (इंडिया न्यूज), Tiger Died: छत्तीसगढ में कोरिया जिले के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान और…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इसके…