India News Bihar (इंडिया न्यूज), Motihari News: मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लिपनी गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बात दें कि, 30 अक्टूबर की रात को एक पुलिस टीम ने गांव में एक युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी। युवक पर एक लड़की के अपहरण का आरोप है।

Patna News: इनकम टैक्स असिस्टेंट पर किया ड्राइवर ने जानलेवा हमला! जानें पूरा मामला

जानें पूरा मामला

पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान, ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसके अलाव, दरोगा सोनू कुमार को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला गया और उनके सिर पर गंभीर वार किए गए। हमले में दरोगा को सिर पर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही, हमले में एक होमगार्ड भी घायल हुआ है। दूसरी तरफ, घटना के दौरान अपनी जान बचाने के लिए दरोगा सोनू कुमार को अपनी पिस्तौल निकालनी पड़ी। पुलिस ने इस हमले के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य हमलावर फरार हैं।

सरेंडर करने का मिला अल्टीमेटम

पुलिस ने फरार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव में छापेमारी शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। मोतिहारी में इस प्रकार की घटनाएं पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Bank Holidays: नवंबर में 7 दिन बंद रहेंगे दिल्ली के बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट