India News (इंडिया न्यूज), Motihari Violence: मोतिहारी में छठ घाट पर पटाखा जलाने को लेकर विवाद ने अब काफी हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी की वारदात हुई है। बेखौफ बदमाशों ने छठ घाट का बदला लेने के लिए रविवार को गोलीबारी की। फायरिंग की घटना में अपने दरवाजे पर खड़ी महिला को गोली लग गई। आनन फानन में महिला को निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के कतकुइया गांव की है। चिरैया थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

छापेमारी में जुट गई

आपको बता दें कि घटना को लेकर कहा जा रहा है कि चिरैया थाना क्षेत्र में बदमाश ने 1 महिला को गोली मार दी। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घर वालो के बयान के आधार पर बदमाशों की खोज में जुट गई है। वहीं, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने थानाध्यक्ष को अविलंब बदमाशों को हथियार संग गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इसके लिए एक एसआईटी का गठन भी किया है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में लग गई है।

गांव में दहशत का माहौल हो गया

पूरी वारदात छठ घाट पर पटाखा जलाने को लेकर 2 पक्षों के बीच हुए विवाद से जुड़ा हुआ है। छठ पूजा के दिन कतसुइया गांव मे रामप्रवेश यादव और झिंगन यादव के बीच जमकर मारपीट की वारदात हुई थी। इसके बाद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। उसी विवाद के कारण आज दोनों पक्ष आपस में 1 बार फिर भिड़ गए और नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई। इस घटना में अपने दरवाजे पर खड़ी हैवन्ति देवी नाम की महिला को गोली लग गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया।

Uttarakhand Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज! इन जिलों में बढ़ेगी ठिठुरन