Hindi News / Bihar / Mukhyamantri Sambal Yojana More Than 21 Thousand Disabled People Got The Benefit Of Sambal Yojana Can Apply Here

21 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को मिला संबल योजना का लाभ, यहां कर सकते आवेदन

India News (इंडिया न्यूज)Mukhyamantri Sambal Yojana: बिहार सरकार दिव्यांगजनों को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री संबल योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 21 हजार 185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल (तीन पहिया) दी गई है। सभी 38 जिलों से 31 हजार 642 आवेदन आए हैं, जिनमें 23 हजार […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Mukhyamantri Sambal Yojana: बिहार सरकार दिव्यांगजनों को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री संबल योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 21 हजार 185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल (तीन पहिया) दी गई है। सभी 38 जिलों से 31 हजार 642 आवेदन आए हैं, जिनमें 23 हजार 45 आवेदनों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसमें सबसे ज्यादा 2340 आवेदन पटना जिले से आए हैं, जिसमें 1885 आवेदनों को मंजूरी प्रदान की गई है और 1833 आवेदकों को बैट्री चलित तीन पहिया साइकिल प्रदान की गई है। शेष लोगों को ट्राइसाइकिल देने की प्रक्रिया चल रही है।

इसी तरह अन्य जिन अन्य जिलों से सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए और उनके लाभुकों को ट्राइसाइकिल दी गई है। उसमें रोहतास जिले से 1684 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1248 आवेदनों को मंजूरी मिली और 1207 आवेदकों को इस योजना का लाभ मिला है। औरंगाबाद जिले से 1542 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1075 आवेदन मंजूर हुए और 944 दिव्यांगजनों को इसका लाभ दिया गया। इसी तरह पूर्वी चंपारण से 1446 आवेदन आए, जिनमें 988 को मंजूरी मिली और 876 लाभुकों को ट्राईसाइकिल मिली। भोजपुर जिले से 1295 आवेदन मिले, जिसमें 1029 आवेदनों को मंजूरी दी गई और 960 आवेदकों को योजना का लाभ दिया गया।

‘वो मुसलमानों के खून से…’, PM मोदी पर ओवैसी के नेता का विवादित बयान, जो कहा सुन भड़क उठेगी BJP!

यह राज्य बना किसानों का कब्रिस्तान! हर साल इतने ‘अन्नदाता’ कर लेते हैं आत्महत्या, आंकड़े देख फट जाएगी छाती

नवादा के जयकिशोर बने सबल Mukhyamantri Sambal Yojana

इस योजना के अंतर्गत नवादा जिले के सशक्तिकरण कोषांग से कौआकोल के सरौनी गांव निवासी अर्जुन प्रसाद पासवान के पुत्र जयकिशोर को ट्राईसाइकिल दी गई। 3 दिसंबर 2022 को जयकिशोर को इस सुविधा का लाभ दिया गया। वे बेल्ट्रान की तरफ से नारदीगंज में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। वे रोजाना अपने घर से प्रखंड कार्यालय आते-जाते हैं। पहले उन्हें रोजाना का यह सफर तय करना किसी मुसीबत से कम नहीं मालूम होता था। परंतु बैट्री चलित ट्राईसाइकिल मिलने से उनके जीवन में खासा उत्साह आया और रोजमर्रा के कार्यकलाप को सुगम बना दिया है। अब वे अपनी ट्राईसाइकिल से रोजाना प्रखंड कार्यालय आते-जाते हैं। सिर्फ जयकिशोर ही नहीं हैं, बल्कि इनके जैसे कई दिव्यांगजन हैं, जिनके जीवन में इस वाहन की मदद से अभूतपूर्व बदलाव आया है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

बैट्री चलित ट्राईसाइकिल के लिए कोई भी दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट http://sambalyojana.bihar.gov.in/SWFTC/Default.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अपना मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी एवं आधार नंबर डालकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद एक यूजर आईडी जारी होगा। इसके बाद संबंधित आवेदक इस यूजर आईडी की मदद से आवेदन कर सकते है।

औरंगजेब विवाद के बीच नागपुर में बवाल, 2 गुटों में पत्थरबाजी और जमकर तोड़फोड़; भारी पुलिसबल तैनात

Tags:

Bihar Free Electric Cycle SchemeBihar Free Electric Cycle YojanaBihar NewsMukhyamantri Sambal Yojana
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue