होम / Muzaffarpur बुजुर्ग के बैंक खाते में आए 52 करोड़ रुपए

Muzaffarpur बुजुर्ग के बैंक खाते में आए 52 करोड़ रुपए

Vir Singh • LAST UPDATED : September 17, 2021, 9:13 am IST

इंडिया न्यूज, मुजफ्फरपुर :

Muzaffarpur बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बुजुर्ग के बैंक खाते में 52 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए आए गए। खाते में इतनी बड़ी राशि आने की बात सुनते सुनते ही लोग हैरान हो गए। जिस बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ रुपए आए वह अपनी खुशी का इजहार भी नहीं कर पा रहे हैं। वाकया जिले के कटरा थाना क्षेत्र का है।

राम बहादुर शाह नाम के बुजुर्ग अपनी पेंशन की राशि चेक करवाने के लिए निजी सीएसपी संचालक के पास गया था। उसने अपना आधार कार्ड दिया और राशि चेक करवाने के लिए अंगूठा लगाया। इसके बाद सीएसपी संचालक दंग रह गया। वह सोचने लगा कि आखिर 52 करोड़ से अधिक राशि उस बुजुर्ग के खाते में कैसे पहुंची। बात धीरे-धीरे इलाके में आग की तरफ फैल गई।

Muzaffarpur जानिए क्या कहते हैं बुजुर्ग राम बहादुर शाह

बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ आने की बात सुनकर मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। राम बहादुर शाह ने बताया कि वह वृद्धा पेंशन चेक कराने के मकसद से एक नजदीकी सीएसपी संचालक के पास गया था। जहां सीएसपी संचालक ने बताया कि आप के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है।

राम बहादुर ने कहा, इस बात को सुनकर हम हैरान हो गए कि आखिर राशि आई कहां से। हम खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं। हम सरकार से यही मांग करेंगे कि उस राशि से कुछ हमें भी मुहैया करा दिया जाए जिससे हमारा बुढ़ापा गुजर जाए।

Muzaffarpur सरकार हमारी मदद करे (Ram Bahadur Shah)

राम बहादुर शाह के बेटे सुजीत कुमार गुप्ता का कहना है कि हमारे पिताजी के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। खाते में राशि देखकर हम लोग काफी परेशान हैं। हम लोग खेती किसानी करते हैं। हम लोग सरकार से यही मांग करते हैं कि हमारी सरकार के द्वारा कुछ मदद की जाए क्योंकि हम लोग किसान हैं और काफी गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं।

जानिए क्या कहती है Muzaffarpur पुलिस

मामले की जानकारी पर कटरा थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है स्थानीय लोगों और मीडिया के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि सिंगारी के एक बुजुर्ग के खाते में 52 करोड़ से अधिक राशि आई है। जिसकी चर्चा क्षेत्र में काफी जोरों-शोरों से है। जो भी वरीय पदाधिकारी का आदेश होगा उस तरह से हम लोग काम करेंगे। जिस संबंधित बैंक में राम बहादुर शाह का खाता है उन पदाधिकारी से भी पूछताछ की जाएगी।

Read More : Bank closed : अगर है कोई काम तो फटाफट निपटा लें, अगले 4 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

GST Council Meeting: लखनऊ में जीएसटी कॉउन्सिल की बैठक शुरू | India News

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
ADVERTISEMENT