India News(इंडिया न्यूज), Vijay Jha Arrested: बिहार के मुजफ्फरपुर में पांच पिस्तौल बरामदगी मामले में पूर्व पार्षद विजय झा को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उनके घर के बाहर भारी भीड़ भी जमा हो गई। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। पूर्व पार्षद विजय झा के ठिकानों से हथियार, शराब, नकदी समेत कई दस्तावेज मिले हैं। वहीं, उनकी पत्नी सीमा झा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीमा की तबीयत खराब होने के कारण पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।
अवैध संपत्ति के खिलाफ पूर्व पार्षद की आधा दर्जन से अधिक संपत्तियों पर आयकर विभाग की जांच तीन दिन तक चली। इसके बाद यह कार्रवाई की गयी। आयकर विभाग की छापेमारी खत्म होते ही अब उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस दौरान विजय झा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को हटाया और देर रात पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर लिया।
Patanjali: बाबा रामदेव को एक और झटका, क्वालिटी टेस्ट में फेल हुआ पतंजलि का ये प्रोडक्ट-Indianews
आयकर विभाग की टीम को विजय झा के ठिकानों से करीब 16 करोड़ रुपये की संपत्ति में भारी निवेश के दस्तावेज मिले हैं। इनमें जिले के अलावा बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में खरीदे गये फ्लैट और जमीन के प्लॉट भी शामिल हैं। इनकम टैक्स की टीम तीन दिनों से लगातार इस मामले की जांच कर रही थी।
जमीन में निवेश का यह आंकड़ा सरकारी दर पर जमीन की कीमत के मुताबिक है। खुले बाजार में इसकी कीमत तीन से चार गुना ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा पुरानी बाजार स्थित विवाह भवन से कई स्टांप पेपर और कई विभागों के मुहर बरामद किये गये हैं। छापेमारी के पहले दिन नकदी के अलावा हथियार और दूसरे दिन विदेशी शराब बरामद की गयी थी। इसके बाद ही पुलिस इस मामले में जुट गई और कार्रवाई कर रही है।
आधा किलो सोने के बिस्किट और ईंटें मिलीं
आयकर विभाग की टीम के माध्यम से विभागीय अधिकारियों ने बरामद शराब, सादे स्टांप पेपर व हथियार को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। सभी ठिकानों से बरामद नकदी को बैंक में जमा करा दिया गया, जबकि घर से बरामद दस्तावेजों को दो बैग में पैक कर टीम अपने साथ ले गयी। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पूर्व पार्षद विजय झा के घर और अन्य ठिकानों से एक करोड़ रुपये नकद के अलावा करीब आधा किलो सोने के बिस्किट-ईंटें और जमीन में निवेश के दस्तावेज बरामद किये गये हैं। दस्तावेजों में अंकित जमीनों की प्रारंभिक अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
Canada: पाकिस्तान में होती तो तुम्हें किडनैप कर लेता, ऊबर ड्राइवर की महिला पैसेंजर को धमकी-Indianews