India News (इंडिया न्यूज़),Chandrashekhar Azad: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी अभी से तेज हो गई है। आपको बता दें कि तमाम पार्टियों की रैलियां हो रही हैं। UP से बिहार की राजनीति में जमीन तलाशने के लिए नगीना से सांसद चंद्रशेखर रविवार (08 दिसंबर) को पटना पहुंचे। पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से समाधान रैली का आयोजन हुआ। रैली में लोगों की भारी भीड़ दिखी। कार्यक्रम में पहुंचे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद PM मोदी पर जमकर बरसे।

लोकतंत्र की सबसे बड़ी विफलता

आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने रैली को संबोधित करते हुए मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि रोटी, कपड़ा और मकान बुनियादी जरूरत है। खाने के लिए रोटी, पहनने के लिए कपड़ा, सिर ढकने के लिए घर, पीने के लिए साफ पानी और आत्म सम्मान का जीवन यह बुनियादी जरूरतें। 75 साल की आजादी के बाद भी आज भी सरकारें अंतिम व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान, अच्छे कपड़े और पीने के लिए पानी की व्यवस्था कराने में कामयाब नहीं हो पाई है। बता दें कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी विफलता है।

राशन नहीं देना पड़ता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि जो काम आजादी के 10 साल के बाद हो जाना चाहिए था वो काम आजादी के 75 साल बाद भी नहीं हुआ है. इसका उदाहरण है कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देते हैं. अगर इस देश में लोगों के जेब में पैसा होता, वो गरीबी के जीवन से निकल पाते तो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन नहीं देना पड़ता।

UP को बड़ी सौगात, आम से लेकर खास तक… हर यात्री का सफर होगा आसान, देखें पूरा रूट चार्ट