India News Bihar (इंडिया न्यूज), Nalanda Crime: बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के चलते एक व्यक्ति की उसके बेटे के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना मछली पकड़ने के विवाद से शुरू हुई, जो बाद में जानलेवा हिंसा में बदल गई। 45 वर्षीय जितेंद्र राजवंशी की हत्या उनके 16 वर्षीय बेटे राजा के सामने की गई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

Read More: Indore Hit and Run: बेकाबू BMW कार ने दो युवतियों की जान ली, 20 फीट तक हवा में उछला स्कूटर

जानें पूरा मामला

घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि जितेंद्र के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई और इलाके में छापेमारी की जा रही है। बेटे राजा का बयान दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ पुलिस के अनुसार, मामूली बात पर शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने जितेंद्र को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

छापेमारी की प्रक्रिया शुरू

बता दें कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना से जितेंद्र के परिवार में शोक की लहर है, वहीं पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों में इस हत्या को लेकर भारी आक्रोश है और वे जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Read More: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने गुपचुप रचाई शादी, मंडप से सामने आई सीक्रेट Photo