India News Bihar (इंडिया न्यूज), Nalanda Fire Incident: नालंदा के करायपरसुराय थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद एक दलित परिवार के घर को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। घटना 31 तारीख की रात की है, जब दीपावली की खुशियों के बीच मामूली बहस ने भयानक रूप ले लिया।

CG Weather: तापमान में तेजी से गिरावट, सर्दियों पर मौसम विभाग का अपडेट

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात अन्नू महतो और गोलू मांझी के बीच माचिस न देने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह बहस गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। इसी गुस्से में आकर अन्नू महतो ने गोलू मांझी की झोपड़ी में आग लगा दी। ऐसे में, अचानक लगी आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ, घटना के बाद गोलू मांझी ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक आग ने सबकुछ अपनी चपेट में ले लिया था।

FSL की टीम भी पहुंचीं

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम (FSL) भी पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। साथ ही, पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के प्रयास में लगी हुई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Double Murder Case: शाहदरा डबल मर्डर केस में नाबालिग ने रची हत्या की साजिश, पुलिस को बताई वजह