India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Nalanda Firing: नालंदा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में उसने अपने ही जीजा के भाई को गोली मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

Read More: Alwar News: जगह-जगह फैली गंदगी से शहर के हाल बेहाल, PLV टीम के उड़े होश

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम शंकर रविदास बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि करीब तीन महीने पहले आरोपी की बहन ने प्रेम विवाह किया था, जिससे शंकर काफी नाराज था। बता दें कि घटना के दौरान, आरोपी ने मौका पाकर गुस्से में आकर अपने जीजा के भाई को गोली मार दी। गोली लगने से युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है।

कार्रवाई जारी…

परिवार के अनुसार, प्रेम विवाह को लेकर लड़की का पूरा परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। तीन महीने से परिवार में तनाव बना हुआ था और इस नाराजगी का अंजाम इस दुखद घटना के रूप में सामने आया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी शंकर रविदास से पूछताछ जारी है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि घटना के पीछे की सभी वजहें साफ हो सकें।

Read More: बुर्का पहने गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा शख्स… मर्दाना चाल की वजह से फूटा भांडा, फिर जो हुआ उसे जान सब हैरान