India News Bihar (इंडिया न्यूज), Nalanda Firing: नालंदा के एक गांव में शनिवार को हुए फायरिंग की घटना से इलाका दहल उठा। बदमाशों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक बुजुर्ग कृष्ण यादव और उनकी 7 साल की पोती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read More: Traffic Sentinel App News: 22 दिनों में 2,513 शिकायतें दर्ज, उल्लंघन रिपोर्ट करने पर मिलेगा इनाम
जानें पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुड्डू, राधे और सूरज नामक बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह भी गांव में बहसबाजी हुई थी। सूरत में हुए विवाद को लेकर राकेश यादव के साथ आरोपियों की हाथापाई हुई थी। इसके बाद गुड्डू और उसके साथी नालंदा लौटे और गोंगडीपर गांव में फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि फायरिंग के दौरान घर में बैठे कृष्ण यादव और उनकी पोती को गोली लगी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस का कहना है कि यह फायरिंग आपसी विवाद का नतीजा है, जो सूरत में हुई मारपीट के बाद उत्पन्न हुआ।
पुलिस जांच में जुटी
राकेश यादव के साथ सूरत में मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत वहां के थाने में दर्ज की गई थी। ऐसे में, बिहार लौटकर आरोपियों ने गांव में दहशत फैलाने के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।
Read More: Virat Kohli ने कर दी करियर की सबसे बड़ी गलती? मैदान में ये हरकत देखकर हैरान रह गए क्रिकेट के दिग्गज