India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Nalanda News: नालंदा के कस्तूरबा बालिका विद्यालय से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। स्कूल के दूषित पानी पीने से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य छात्राएं बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हैं। मृतक लड़की स्कूल की छात्रा नहीं थी, बल्कि अपनी सहेली से मिलने के लिए आई थी। उसी दौरान उसने स्कूल का पानी पिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
Read More: Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा-बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच भिड़ंत, रुक-रुक कर गोलाबारी जारी
इस घटना ने प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। जांच में पाया गया कि स्कूल में आने वाला पानी पूरी तरह से दूषित था, जिससे यह हादसा हुआ। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि नालंदा के जिलाधिकारी (DM) ने भी मामले पर कड़ी जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पानी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
स्कूल की वार्डन की लापरवाही को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, और उन्हें निलंबित करने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना ने प्रशासन और समाज को हिला कर रख दिया है, और अब यह सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। ऐसे में, सरकार और प्रशासन की ओर से मृतक लड़की के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है और बीमार छात्राओं के बेहतर इलाज के लिए कदम उठाए गए हैं।
Read More: Lalu Yadav: RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बुलाई अहम बैठक, MLC-MP-MLA होंगे शमिल
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…