India News (इंडिया न्यूज़), Shakti, Nalanda News: नालंदा के इस्लामपुर में भाजपा नेता महेंद्र यादव के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बुधवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, भाजपा नेता आरसीपी सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह को भी बुलाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे थे।
देखते ही देखते पूरा पंडाल हुआ खाली
कार्यक्रम शुरू होने के उपरांत कुछ देर तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन अचानक से कार्यक्रम के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई। वहीं वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जमकर लाठी चार्ज किया। इसके बाद देखते ही देखते भीड़ तीतर-बीतर हो गई और पूरा पंडाल खाली हो गया। हालांकि इस दौरान माइक से आयोजक शांति बनाए रखने की और कार्यक्रम को देखने की अपील करते रहे।
आधा दर्जन लोग हुए चोटिल
कार्यक्रम करीब रात में 2:00 बजे लाठी चार्ज होने के उपरांत थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। वहीं कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। जिसके कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ गया। लाठी चार्ज के कारण करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए हैं।
वहीं इस मामले में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया गया होगा।
ये भी पढ़ें –
- Sanatana Controversy: स्टालिन का सिर लाने वाले बयान के बाद फसते दिखे अयोध्या के संत परमहंस आचार्य, क्राइम ब्रांच…
- Janmashtami 2023: जन्मअष्टमी पर इस उपाय से करें भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न
- Shri Krishna Janmotsav Special : घंटे-घड़ियालों एवं शंख की गूँज के बीच जन्मे कन्हैया, जानें इस साल क्या रहा…