India News Bihar (इंडिया न्यूज) Nalanda News: नालंदा जिले में डायरिया के प्रकोप से एक युवक की मौत हो गई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया है और मेडिकल टीमों को तैनात कर दिया गया है। लोगों में डर का माहौल बना हुआ है क्योंकि इस बीमारी के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Read More: PM Awas Yojana List 2024: छत्तीसगढ़ में आठ लाख से ज्यादा हितग्राहियों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़त

रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार शाम को 40 वर्षीय अशोक जमादार की डायरिया के चलते मौत हो गई। इसके बाद से इलाके में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को पांच नए मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्थानीय लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। लोगों से साफ-सफाई बनाए रखने, स्वच्छ भोजन करने, और बाहर का खाना न खाने की अपील की गई है।

मेडिकल टीम की तैनाती

साथ ही, अस्पताल में विशेष मेडिकल टीम मरीजों का इलाज कर रही है और पूरे इलाके में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि डायरिया के फैलाव को रोकने के लिए इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है, और स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि डायरिया का प्रभाव कम

Read More: PM Modi को राहुल गांधी ने किया बर्थडे विश, इन दो चीजों की दी दुआ