India News (इंडिया न्यूज), Narcotics Control Bureau: बिहार के मोतिहारी जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थों का जखीरा जब्त किया गया।
मोतिहारी जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों में रत्नेश कुमार मिश्र और धर्मबीर कुमार पांडेय नामक आरोपी शामिल हैं, जो वैशाली जिले के निवासी हैं। इन दोनों के बयान पर पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की, जहां ब्राउन शुगर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले रासायनिक पदार्थ के साथ तीन और तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
इन तस्करों के नाम रंजीत यादव, रुपेश यादव और सुरेश यादव हैं, जो सभी रामगढ़वा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से जो मादक पदार्थ बरामद किया गया, उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है। यह तस्कर लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त थे और मादक पदार्थों की तस्करी कर राज्य और देशभर में वितरित करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात शोषल ने इस ऑपरेशन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस और NCB की साझा मेहनत का परिणाम है। गिरफ्तार आरोपियों को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है, और पुलिस अब उनके नेटवर्क के और तारों की तलाश में जुटी है।
India News (इंडिया न्यूज),Anganwadi Worker Viral Video: छत्तीसगढ़ के बरमकेला ब्लॉक स्थित सेमीकोट गांव में…
Rahul Gandhi Speaks On Constitution Debate: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार…
प्रदीप कुमार पर 2002 में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा था। तब…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: ग्वालियर में डिजिटल लूट का एक चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), CM Bhajan Lal Sharma: महिलाओं के लिए खुशखबरी! CM भजनलाल आज…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: डायवर्सन रोड स्थित एक जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर…