India News Bihar(इंडिया न्यूज) Nawada Fire: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नवादा की घटना की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताया है। चिराग ने कहा कि बिहार के नवादा में गुंडों और अपराधियों द्वारा महादलित टोला के लगभग 80 घरों को जलाने की खबर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि एनडीए सरकार का अहम सहयोगी होने के नाते मैं सीएम नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। साथ ही पीड़ितों को आर्थिक मदद के लिए हर संभव प्रावधान किया जाए। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार को इस मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना करने की हिम्मत न कर सके। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा करूंगा और पीड़ित परिवार से मिलूंगा।
बुधवार को नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोला में उपद्रवियों ने 80 से 100 दलितों के घर जला दिए। इस घटना का आरोप प्राणबिहगा गांव के नंदू पासवान और उसके उपद्रवियों पर लगा है। हालांकि, पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
Russia Considers Ministry of Sex: दुनिया के कई मुल्क घटती जनसंख्या को लेकर बेहद चिंतित…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम कुछ अटपटा…
Bangladesh Crisis: आवामी लीग ने रविवार (10 नवंबर) को ढाका में विरोध रैली का आह्वान…
Russia North Korea Treaty: दुनिया में इस समय कई देशों के बीच जंग देखने को…
Biden-Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड…
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…