India News Bihar (इंडिया न्यूज) Nawada News: बिहार के नवादा जिले के मुसफ्फिल थाना क्षेत्र में 18 सितंबर की शाम महादलित टोले में हुई हिंसक घटना के बाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने टोले में घुसकर करीब 80 परिवारों के घरों में आग लगा दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और बयानबाजी का दौर जारी है।
Read More: Borewell Accident: 14 घंटे से मासूम को बचाने के लिए चल रही जंग, जानें पूरा मामला
घटना के तुरंत बाद पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके में कैंप लगाया और स्थिति को नियंत्रित किया। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हालांकि इस घटना में किसी की जान को खतरा नहीं हुआ, लेकिन सैकड़ों परिवार बेघर हो गए और उनके घर जलकर राख हो गए। इसके अलावा, प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कदम उठाए। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की ओर से इस घटना को दलितों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है।
पार्टी ने कहा कि अगड़ी और पिछड़ी जातियों के बीच की लड़ाई में दलितों को नुकसान उठाना पड़ा है, और यह उनके साथ बड़ा अन्याय है। गौरतलब है कि महादलित टोले के लोग पहले भी सुरक्षा की मांग कर चुके थे। 12 जुलाई 2016 को मुजफ्फरपुर थाने में इस संबंध में आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों की ओर से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…