India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Nawada News: बिहार के नवादा से एक और अवैध वसूली का मामला सामने आया है, जिसमें तीन आरोपियों के साथ दो कांस्टेबल भी शामिल पाए गए। इस घटना से इलाके के लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी ने मिलकर एक बाइक सवार से अवैध रूप से 10,000 रुपये वसूल किए। बाइक सवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
जानें पूरा मामला
इस मामले में इंद्रजीत कुमार और सुनील भारती नामक दो सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को दोनों कांस्टेबल की गिरफ्तारी की गई। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि घटना चार नंबर की रात की है, जब इन सभी ने एक बाइक सवार को देर रात सड़क पर रोका और उससे 10 हजार की अवैध वसूली की। आरोप है कि इन लोगों ने बाइक सवार से अधिकांश पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए, जबकि कुछ नकद में ले लिए। बता दें कि इस मामले में सदर एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के बाद आरोप सही पाए गए और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्रवाई जारी
यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, खासकर पुलिसकर्मियों के शामिल होने से लोग निराश और गुस्से में हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई भी जारी रहेगी। इस घटना ने नवादा पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों के बीच कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Read More: Bihar Politics: जेपी नड्डा ने की CM नीतीश कुमार से मुलाकात, मिलकर CM बोले- ‘हम दो बार उन लोगों…’