India News Bihar(इंडिया न्यूज),Nawada News: बिहार के नवादा में बुधवार (28 अगस्त) को नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है। यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोविंदपुर प्रखंड के रतनी गांव में हुई। जहां मृतकों की पहचान इरफान खान के 10 वर्षीय पुत्र आदन खान और अरमान खान के 10 वर्षीय पुत्र हसन खान के रूप में हुई है।

BJP के खिलाफ अमेरिका रच रहा साजिश? जम्मू-कश्मीर चुनावी संग्राम के बीच US राजनयिकों ने की घाटी के इन नेताओं से मुलाकात

बहते पानी में डूबे दो बच्चे

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दोस्त शौच के लिए नदी किनारे गए थे, तभी एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में दो और बच्चे पानी में गिर गए। स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। वहीं,बहते पानी में दो बच्चे डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अली खान को स्थानीय गोताखोर ने बचा लिया है। मृतक हसन खान और अली खान दोनों भाई हैं और तीनों अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे गए थे। दो बच्चों की मौत के बाद पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

प्रशासन की अपील के बावजूद नहीं दिख रहा कोई असर

बता दें, बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील कर रहा है। इसके बावजूद नवादा में डूबने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस समय नवादा की कई नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते लगातार अपील की जा रही है। नदी में नहाने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी गई है, इसके बावजूद कई तस्वीरें सामने आती हैं। लोग इन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं।

Mamata दीदी की दादागिरी, ‘बंगाल बंद पर बोलीं ‘जलाने की कोशिश की तो…’