India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम चंपारण के महादेव यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस की स्लीपर कोच S1 में सवार था और मादक पदार्थों की भारी खेप हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर ले जाने की फिराक में था। NCB ने आरोपी के पास से दो किलो मादक पदार्थ जब्त किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।

म्यांमार से जुड़े हैं ड्रग्स चेन के तार

NCB की जांच में खुलासा हुआ है कि म्यांमार, लाओस, और थाईलैंड के ड्रग्स माफिया भारत में अफीम और मार्फीन जैसे मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। ये गिरोह नॉर्थ ईस्ट राज्यों के जरिये देश में अवैध खेप पहुंचा रहे हैं। आरोपी महादेव यादव पश्चिम चंपारण जिले के जमुनिया गांव का रहने वाला है और उसे इन माफियाओं की खेप को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान

अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेक्सस पर NCB की नज़र

NCB अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं उसकी जानकारी के आधार पर ड्रग चेन से जुड़े अन्य संपर्कों की पहचान की जा रही है खेप की सप्लाई किसे दी जानी थी इसका भी पता लगाया जा रहा है। NCB के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई चेन को तोड़ने में एक बड़ा कदम है मादक पदार्थों की जांच जारी है और अफीम या मार्फीन की पुष्टि होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी से ड्रग्स माफियाओं पर NCB की पकड़ और मजबूत हुई है।