India News Bihar (इंडिया न्यूज़),NDA vs RJD: बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री व भागलपुर के प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने प्रेस कॅानफ्रेंस कर कहा की लालू यादव के शासनकाल में जातिवाद को बड़ावा दिया गया था। उनके शासनकाल में अधिकारियों की पोस्टिंग जाति व जेब देखकर की जाती थी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान का जवाब देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ भी बोलने से पहले अपने पूर्वजों के कार्यकाल को अवश्य याद कर लेना चाहिए।
IAS की पत्नी के साथ होता था बलात्कार
प्रभारी संतोष ने कहा कि तेजस्वी के पार्टी के कार्यकाल में आईएएस की पत्नी के साथ बलात्कार होता था और विधायकों की हत्या की जाती थी। तत्कालीन विधायक हेमलता का बेटा वंहा के IAS अधिकारी की पत्नी के साथ दो सालों तक दुष्कर्म करता रहा था।
Patna Murder Case: दोस्त-दोस्त ना रहा… शराब पार्टी के दौरान गोलीबारी, एक की मौत
डर से आईएएस अधिकारी चुं तक नहीं कर पा रहे थे। उस समय भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मीडिया के माध्यम से मामले को तूल दिया था। जिसके बाद पूरे बिहर को इस घटना कि जानकारी मिली थी। तब विधायक हेमलता के बेटे के सजा दी गई थी और गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
लालू रगड़वाते थे अधिकारीयों से खैनी
श्रम संसाधन मंत्री ने कहा की लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकाल में अधिकारीयों से खैनी रगड़वाते थे। अधिकारीयों की वर्दी को मैला करने का काम करते थे लालू यादव। साथ ही उनेहोंने कहा की ये तो वही बात हो गई की कोई शराबी नशा मुक्ति पर ज्ञान दे रहा हो। राजद के शासनकाल में विधायक देवेंद्र दुबे, बृज बिहारी प्रसाद, छोटन शुक्ला और अजीत सरकार की हत्या हुई थी। इसीलिए लालू के लाडले को कुछ भी कहने के पहले अपने गिरेबां में जरूर झांक लेना चाहिए। अभी अधिकारियों का ट्रांसफर पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।