India News( इंडिया न्यूज़)Tejashwi Yadav: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि नए साल में बिहार में नई सरकार बनेगी। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि नए साल में बिहार में नई सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हम बिहार से बेरोजगारी दूर करेंगे। बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे और बिहार से पलायन रोकेंगे। यही हमारी कामना है और हमें उम्मीद है कि सभी लोगों के सहयोग से हम ऐसा करने में सफल होंगे।
जब उनसे पूछा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनेगी या उससे पहले? इस पर उन्होंने कहा कि आप लोग चर्चा चाहते हैं, ठंड है। भूजा खाइए और आनंद लीजिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपने चाचा नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं और यह उनका विदाई वर्ष है और उनका जाना तय है। उन्होंने कहा कि वह इन दिनों यात्रा कर रहे हैं। यह विदाई यात्रा है। पता नहीं वह किसी से मिल रहे हैं या नहीं, मुझे नहीं पता। तेजस्वी यादव ने कहा ‘वह थक गए हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर 20 साल तक खेत में एक ब्रांड का बीज बोया जाएगा तो खेत बर्बाद हो जाएगा. इसलिए समय आ गया है कि खेत में नया बीज हो, नया ब्रांड हो, यह बेहतर होगा।
इससे पहले बिहार की जनता को लिखे अपने पत्र में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नए साल के मौके पर बिहार को नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इस साल नीतीश चाचा की विदाई तय है। उन्होंने कहा है कि साल 2025 निश्चित रूप से बिहार के नव निर्माण की नींव रखने वाले साल के तौर पर याद किया जाएगा।
यह बिहार के सुनहरे सपनों को साकार करने का साल है। बिहार के हर वर्ग ने नए साल के साथ शपथ ली है कि बीस साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, अराजकता, व्यवस्था में जंग को अब खत्म करना है और बिहार को तरक्की की नई राह पर ले जाना है।
India News (इंडिया न्यूज), Patna Accident: राजधानी पटना के बाढ़ स्थित बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हमीरपुर के बसंत रिजॉर्ट में सोमवार को जिला भाजपा…
पाकिस्तान सरकार की तरफ से बताया गया है कि तुर्बत में हुए हमले में 11…
First Longest Kiss Film Banned: 1933 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कर्मा' भारतीय सिनेमा का पहला…
India News (इंडिया न्यूज़),Shaurya Samman 2025: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' का…
Virat Kohli Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज ने महज 23.75 की औसत से…