India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand News: अचानक NIA ने झारखंड के इलाकों में हल्ला बोल दिया। इस दौरान टीम झारखंड के धनबाद भी पहुंच गई। जिसके बाद यहाँ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर मौजूद चिरकुंडा थाना क्षेत्र और कालूबथान ओपी क्षेत्र में बंगाल एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची। छापेमारी के दौरान NIA टीम को यहाँ से ऐसी ऐसी चीजें मिली जो हैरान कर देने वाली हैं।
Bihar NIA Raid
आपकी जानकारी के लिए बता दें, छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम के हाथ ऐसी ऐसी चीजें लगी जो काफी भयानक थीं। इस दौरान टीम ने मौके से भारी मात्रा में बारूद और 12 बोरी जिलेटिन जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम निरसा के चिरकुंडा थाना क्षेत्र और कालूबथान ओपी के बोरिया गांव के पास स्थित जुनकुदर निवासी संजय रवानी के घर पहुंची और वहां से भारी मात्रा में बारूद बरामद किया।
अगर दिन में 2 से 3 बार पी रहे है चाय तो होगा ऐसा हाल कि कभी सोचा भी नहीं होगा ?
छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने बारूद और जिलेटिन अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा अब टीम बारूद की मात्रा का आकलन कर रही है। वहीँ टीम ने बाबू डंगाल में संजय रवानी के घर पर भी छापेमारी की और आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। एनआईए की टीम इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।