India News (इंडिया न्यूज), NIA Action: मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई हाल ही में बरामद किए गए अत्याधुनिक हथियारों, खासकर AK-47 जैसे हथियारों से जुड़ी मामलों में की जा रही है। NIA की टीम ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के विभिन्न इलाकों में दबिश दी और कई संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे।
जानकारी के मुताबिक, इस बार छापेमारी मुजफ्फरपुर के कुढनी थाना क्षेत्र स्थित मलकौली में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय के घर हुई। साथ ही, मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान के ठिकाने पर भी NIA ने रेड किया। एजेंसी ने साहेबगंज, जैतपुर और बरियारपुर थाना क्षेत्रों में भी अपने अभियान को जारी रखा। इन इलाकों में हाल ही में अत्याधुनिक हथियारों की बरामदगी हुई थी, जिससे यह कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, NIA को इन छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज और हथियारों के संबंध में अहम सुराग मिल सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में मुजफ्फरपुर और वैशाली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें अवैध हथियारों की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े संगठन शामिल थे।
कृषि और व्यवसायिक क्षेत्र में भी अपनी पकड़ रखने वाले इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत NIA ने इन स्थानों पर कड़ी जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल अपराध और आतंकवाद के लिए किया जा सकता था, और इस सिलसिले में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। NIA की टीम ने इन इलाकों में तफ्तीश तेज कर दी है और जल्द ही कई और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
Trending News: एक महिला ने अपनी दोस्त की जान बचाने के लिए ऐसा काम किया…
Somvati Amavasya 2024: सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है। साल…
India News (इंडिया न्यूज),Russia Nuclear Chief Death:पुतिन के परमाणु प्रमुख जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार…
अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर टिप्पिड़ी की जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष…
India News (इंडिया न्यूज),Keshav Prasad Maurya : उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए खुशखबरी है। जल्द…
Uddhav Meet Fadnavis: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है।…