India News Bihar(इंडिया न्यूज),Nitish cabinet expansion: बिहार मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर जाकर करीब आधे घंटे तक बातचीत की। बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले दोनों नेताओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार में खराब रिपोर्ट कार्ड वाले मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं।
उमेश कुशवाहा से मुलाकात के बाद दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बिहार में कभी भी बोर्ड और निगम का गठन हो सकता है, पूरी सूची तैयार है.। जेडीयू और बीजेपी इस पर सहमति बना चुके हैं।” दिलीप जायसवाल ने कहा कि दोनों पार्टियां बेहतर समन्वय के साथ काम करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार भी होने वाला है। इस मामले पर भी बीजेपी और जेडीयू में सहमति बन गई है।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 3 दिन पहले बिहार दौरे के दौरान नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उस दौरान भी मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई थी। दिलीप जायसवाल से मुलाकात के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू के बीच बेहतर समन्वय के लिए बातचीत हुई है और इस संबंध में समन्वय समिति भी बनाई जा सकती है।
आपको बता दें कि अभी बिहार मंत्रिपरिषद में जेडीयू, बीजेपी और जीतन राम मांझी की ‘हम’ को मिलाकर कुल 30 सदस्य हैं. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं जबकि विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम हैं। मंत्रिपरिषद की अधिकतम सीमा 36 है, इसलिए 6 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। जिनका प्रदर्शन खराब रहा, उन्हें हटाया जा सकता है। राज्य में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए कुछ नए लोगों को मौका देकर अलग-अलग वर्गों को खुश करने की कोशिश की जा सकती है।
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: पिछले साल अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की प्राण…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों को यह जानकर खुशी होगी की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Vehicle: बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में…
Intestine Cleansing Foods: कब्ज पेट और आंत की सभी समस्याओं की असली जड़ है। पेट…
Donald Trump: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली…