India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत से बड़ी खबर ये है कि नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय जनता दल कोटे के मंत्री के विभाग की किसी भी फाइल पर किसी भी तरह के आदेश पर तत्काल रोक लगा दी गई है। सूत्रों से खबर है कि इस मामले में सरकार ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भी मंत्री राष्ट्रीय जनता दल कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं, उनके विभाग की फाइल पर कोई आदेश नहीं होना चाहिए। न ही कोई आदेश जारी किया जाए।

बिहार में सियासी संग्राम जारी

आपको बता दें कि बिहार में जारी सियासी संग्राम के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) एक बार फिर एनडीए खेमे में शामिल होगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कुमार राजभवन जाकर मौजूदा महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने की पहल कर सकते हैं। इसके साथ ही वह नई सरकार बनाने का दावा भी कर सकते हैं जिसमें बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दल शामिल होंगे।

‘नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित सीएम हैं’

इस बीच जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित सीएम हैं। हमारे मन में कोई भ्रम नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने राजद की ओर से आ रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमें कौन टारगेट करेगा? हम लक्ष्य नहीं हैं। तीर हमारे पास है और जिसके पास तीर है उस पर कोई निशाना नहीं लगाता। हमारा जो भी लक्ष्य होता है हम सीधे लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः-