India News Bihar (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar in Arrah: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार(5 सितंबर) को भोजपुर जिले के आरा पहुंचे, जहां उन्होंने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नए परिसर में 555 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे। मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद नीतीश कुमार बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर के नए पंचायत भवन पहुंचे जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारों के साथ उनका स्वागत किया।

इस दौरान आरा सांसद सुदामा प्रसाद को उनके सुरक्षा गार्ड ने सीएम से मिलने नहीं दिया और भगा दिया। वे सीएम को गुलदस्ता देने के लिए खड़े थे, उन्होंने तीन बार कोशिश की, लेकिन उनके सुरक्षा गार्ड ने सीएम के सामने ही उन्हें हटा दिया। सांसद सुदामा प्रसाद ने मुख्यमंत्री के जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए यह आरोप लगाया है।

Yo Yo Honey Singh के साथ सालों से चले आ रहे झगड़े को खत्म करना चाहते हैं Badshah, चौंकाने वाली बातों का किया खुलासा

सांसद सुदामा सिंह ने क्या कहा?

सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कमांडो ने मुझे तीन बार धक्का देकर भगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार उनसे मिलने और उन्हें गुलदस्ता देने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उनके कमांडो ने मुझे वहां से धक्का देकर भगा दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में विधायकों, सांसदों और विधान पार्षदों को कोई भाव नहीं दिया गया है। अगर उद्घाटन ही करना था तो सीएम हाउस से ही बटन दबाकर करना चाहिए था। यह बाढ़ प्रभावित इलाका है, उन्हें कम से कम यहां के लोगों की समस्याएं तो सुननी चाहिए थी।

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के आने के बाद यहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि आप एक हजार कमांडो और रख सकते हैं, पांच हजार सीआरपीएफ के जवान रख सकते हैं, लेकिन जब आपने हमें आमंत्रित किया है तो इस तरह का अपमान ठीक नहीं है।

सीएम नीतीश ने दी करोड़ों की सौगात

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत सरकार भवन, बुनियादी विद्यालय समेत 41 करोड़ 63 लाख 86 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने 15 करोड़ 66 लाख 57 हजार 650 रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया और 07 करोड़ 58 लाख 32 हजार रुपये लाभार्थियों के बीच वितरित किए।

T20 इंटरनेशनल में मात्र 10 रन बनाकर हुई ऑलआउट ये टीम, नाम जान हो जाएंगे हैरान